लापता बहन को ढूंढने निकली बहनो ने भाई को किया कॉल.. कहा - शिवानी ने बेइज़्ज़ती करा दी.. अब वे भी कभी घर नहीं आएगी? कॉल कटने के थोड़ी देर बार रेलवे ट्रेक पर कटी मिली लाशें
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
आगरा उत्तर प्रदेश के आगरा के बरहन में दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर यूट्यूबर सरिता (20) और उनकी बहन किरन (22) की ट्रेन से कटकर हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है। दोनों बहनें छोटी बहन शिवानी को तलाशने के लिए घर से निकली थीं। उसके नहीं मिलने पर भाई राहुल को फोन कर घर नहीं आने की बात कही थी। भाई कुछ कर पाता, उससे पहले ही ट्रेन से कट गईं। पुलिस को भाई राहुल के बयान और कॉल डिटेल से इस संबंध में जानकारी मिली है। हालांकि परिजन ट्रेन की चपेट में आने से मौत की बात कह रहे हैं। शिवानी का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। मामले में पिता ने अज्ञात युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
#Agra @RailwayNorthern @Uppolice