श्रावस्ती में प्रधानमंत्री ने सपा और कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार
यूपी में गुंडाराज वापस नहीं आने देंगे मोदी
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
श्रावस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनको विपक्ष की सारीआलोचनाएं मंजूर हैं, लेकिन भ्रष्टाचार मंजूर नहीं है। विपक्षियों को यूपी का पुराना गुंडाराज वापस चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार के शासन में गुंडाराज वापस नहीं आएगा। यह मोदी की गारंटी है। कानून का ऐसा डंडा चला है कि गुंडे गले में तख्तियां लटका कर कहते हैं कि मुझे जेल भेज दो। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वालों को राममंदिर और श्रीराम से परेशानी है।
प्रधानमंत्री ने बस्ती और श्रावस्ती के कटरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है, रामभक्त पाखंडी हैं। ये वे लोग हैं जो सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं और इनकी आका है कांग्रेस पार्टी। कांग्रेस के शहजादे राममंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटना चाहते हैं। वह राममंदिर पर बाबरी ताला लटकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे तो फिर से रामलला को टेंट में भेजना चाहते हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री विपक्ष पर खूब बरसे। कांग्रेस-सपा के साथ इंडी गठबंधन पर खूब निशाना साधा। कटरा में उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की तीन बीमारियां हैं, जिससे ये देश को खोखला कर देगा। इसमें शामिल लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, दूसरे घोर जातिवादी और तीसरे घोर बेईमान हैं।