पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय को बनाया गया एनएफ आईआर का(ए जी एस) सहायक महामंत्री। संघ में खुशी की लहर।रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी किया
महामंत्री विनोद राय एनएफआईआर के केंद्रीय महामंत्री डॉ एम राघवैया श्री गुमान सिंह श्री बी सी शर्मा एवं पूरे एनएफआईआर का आभार प्रकट किया एवं सभी को बधाई दिया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे आज दिनांक 17 /05/ 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय को एनएफआई आर का ए जी एस(सहायक महामंत्री) नियुक्त किया गया इस आशय का पत्र रेलवे बोर्ड ने जारी किया। इस अवसर पर संघ कार्यालय पर एक सभा का आयोजन किया गया सभा में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारियो ने अत्यंत खुशी व्यक्त किया साथ में कर्मचारी भाइयों एवं कुली भाइयों ने भी खुशी व्यक्त किया। इस अवसर पर बोलते हुए महामंत्री विनोद राय ने कहा कि एनएफआईआर के केंद्रीय महामंत्री डॉक्टर एम राघवैया एवं श्री गुमान सिंह श्री बी सी शर्मा ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है मैं उस पर खरा उतर के दिखाऊंगा।
सभी पदाधिकारियो ने माल्यार्पण कर महामंत्री विनोद राय का स्वागत किया एवं मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री माधव शर्मा ने महामंत्री विनोद राय को बधाई दिया एवं सभी से अपील किया कि आगामी चुनाव में पूरे जोर-शोर से संघ को जिताने के लिए कमर कस लें। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष एवं जोनल सेक्रेटरी एनएफ आईआर श्री रमेश मिश्रा ने महामंत्री विनोद राय को बधाई दिया एवं कहा कि महामंत्री विनोद राय के एजीएस पद पर नियुक्त हो जाने से आगामी चुनाव में संघ को और बल मिलेगा। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सतीश अवस्थी, कौशल कुमार सिंह, के एम मिश्रा, संजीव धर, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी ,ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, सतीश श्रीवास्तव, देवेश सिंह अंशुमान पाठक निशांत यादव, ए बी पांडे ,एस के गोस्वामी,अजय त्रिपाठी, हरकेश बहादुर सिंह, दीपक प्रजापति, धीरज यादव, विनय यादव इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्री विनोद राय के एनएफ आईआर का सहायक महामंत्री बनने पर खुशी व्यक्त किया है।