अभाविप के माध्यम से रन फॉर वोटर अवॉर्नेस (दौड़) का कार्यक्रम आयोजित
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर 17 मई नगर पंचायत पीपीगंज आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर उत्तरी जिले के नगर इकाई पीपीगंज में बापू पीजी कॉलेज के सामने से दौड़ का आयोजन शुरू किया गया जो तिघरा गांँव से वापस होते हुए अभाविप के मंच के पास समाप्त हुआ।जिसमे प्रांत प्रवासी के रुप में प्रांत सह मंत्री अर्पित कसौधन जी जिला प्रमुख लेफ्टिनेंट संजय सिंह जी जिला संगठन मंत्री रंजीत नगर मंत्री विवेक नारायण (HOPE)रिसर्च कोचिंग सेंटर के संस्थापक अमित सिंह, मुन्ना उपस्थित रहें प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सौम्या,विभाग सह संयोजक मुर्तुजा हुसैन,जिला सह संयोजक गुलशन रावत, जिला आन्दोलन प्रमुख सतेंद्र बापू इंटर कॉलेज इकाई अध्यक्ष अमन,तहसील खेल संयोजक विष्णु गौड़ समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।