Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

नौशीन सिद्दीकी व डॉक्टर रामचेत चौधरी ने बढ़ाया गोरखपुर का मान--- मियां साहब

Top Post Ad

 नौशीन सिद्दीकी व डॉक्टर रामचेत चौधरी ने बढ़ाया गोरखपुर का मान--- मियां साहब



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


गोरखपुर इमामबाड़ा ईस्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फारूख शाह 'मियां साहब' ने यूपीएससी 20,23 की परीक्षा में पूरे देश में 9वा स्थान प्राप्त करने वाली गोरखपुर की रहने वाली नौशीन सिद्दीकी व कालानमक चावल के लिये प्रसिद्ध तथा पदम श्री प्राप्त एवं विश्व की अनेक देशों में कार्य कर चुके डॉ रामचेत चौधरी दोनों लोगों को मियां साहब ने अपने आवास पर अंग वस्त्र भेंट करके माला पहना करके स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया | साथ ही साथ इस अवसर पर मियां साहब ने कहा नौशीन सिद्दीकी व डॉक्टर रामचेत चौधरी दोनों लोगों ने शहर का मान बढ़ाया है इन दोनों पर हमें गर्व है | मियां साहब ने कहा कि युवाओं को नौशीन सिद्दीकी से प्रेरणा लेना चाहिए कि वह निरंतर कोशिश करते रहे तो जरूर ना जरुर सफलता प्राप्त कर लेंगे साथ ही साथ अपने शिक्षा ग्रहण करने पर भी जोर दिया | मियां साहब कहा कि डॉ रामचेत चौधरी से मिलकर यह एहसास होता है कि काम करने की कोई उम्र नहीं होती | यकीनन आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं |

सम्मान पाकर के नौशीन सिद्दीकी व डॉक्टर रामचेत चौधरी दोनों के चेहरे खिल उठे दोनों ने मियां साहब के प्रति आभार व्यक्त किया|

इस अवसर पर मियां साहब के प्रतिनिधि मंजूर आलम इमामबाड़ा मुतव्वलियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद, महासचिव हाजी सोहराब खान, युवा कवि एवं शायर ई.मिन्नत गोरखपुरी, शकील शाही ,डॉक्टर वसीम इकबाल, डॉक्टर सुधाकर पांडेय, प्रमोद चोखानी,सेराज अहमद खान, उस्मान ,मोहम्मद फजल खान, मिनहाज सिद्दीकी, इमरान खान ,कैश अख्तर, हकीकुल्लाह, नौशीन के पिता अब्दुल कयूम आदि उपस्थित रहे |

मियां साहब के प्रतिनिधि मंजूर आलम ने सबको अपना कीमती समय देने के लिये पुनः धन्यवाद व्यक्त किया |

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies