यातायात पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी यातायात के अध्यक्षता में ह्वाइट हाउस में की संगोष्ठी
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर यातायात पुलिस आज दिनांक 01.05.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के अध्यक्षता में पुलिस लाईन्स गोरखपुर में स्थित ह्वाईट हाउस में गोष्ठी का आयोजित किया गया । गोष्ठी में यातायात निरीक्षक मनोज कुमार राय, यातायात निरीक्षक अजीत कुमार पांडे एवं समस्त उपनिरीक्षक यातायात उपस्थित रहे । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा समस्त यातायात कर्मियों के कार्य व्यवहार, टर्न आउट व आचरण में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया । इसके साथ ही अपने कार्यस्थल पर आम जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने एवं ड्यूटी के दौरान रात्रि के समय उ०नि० यातायात वेटन टार्च, वॉडी वार्न कैमरा, व रिफ्लेक्टिव सेफ्टी बेल्ट धारण करने हेतु निर्देश दिये गये तथा अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर सड़क के किनारे लगने वाले ठेला-खोमचा आदि को सड़क के किनारे न लगने देने हेतु निर्देशित किया गया । तिराहों/चौराहों पर जाम की स्थिति होने पर ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी द्वारा जल्द से जल्द को समाप्त कराकर यातायात का सुगमता पूर्वक संचालन कराया जाय । यातायात निरीक्षकगण को चौराहों / तिराहों पर पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया । विद्यालयों के छूटने के समय अतिरिक्त यातायात पुलिस बल एवं क्यूआरटी की ड्यूटी लगाकर यातायात का सुगम संचालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।