ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर यातायात पुलिस आज दिनांक 01.05.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा काली मंदिर तिराहा से कचहरी चौराहा तथा कचहरी चौराहा से बेतियाहाता एवं कमिश्नर आवास तिराहा तक यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु पैदल गश्त किया गया । इस दौरान सड़क पर खड़े ठेले-खोमचे वालों को सड़क से हटवाया गया । शास्त्री चौराहा से बेतियाहाता मार्ग पर ठेले, खोमचे वालों को बताया गया कि, नो वेण्डिंग जोन बनाया गया है जिसमें अपने फल एवं सब्जी के ठेले, खोमचे को पुराने चकबंदी आफिस में खड़ा कर बिक्री करें । साथ ही हिदायत दिया गया कि, ठेले खोमचे को सड़क पर न लगाये । ऐसा करने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । सड़क पर अनधिकृत रूप से खड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहन जिससे यातायात बाधित हो रहा था, ऐसे 209 दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया । इसके अतिरिक्त लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्स कर आम-जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया एवं वाहनों को मल्टी लेवल पार्किंग में ही खड़ा करने का अनुरोध किया गया ।