पिपराइच से लेकर देवरिया महराजगंज तक जनसभा करेंगे योगी
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 मई (शुक्रवार) को पिपराइच में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में जनसभा करेंगे। इसी दिन देवरिया के रामपुर में भी मुख्यमंत्री की जनसभा होनी है। महराजगंज में भी योगी आदित्यनाथ की सभा होनी है। वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित रोड शो को लेकर गोरखपुर में पदाधिकारी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। बैठक में एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि देश विकास के रास्ते पर चल चुका है। मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। गरीबों को सम्मान से जीने में उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया।