लडकी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर भगा ले जाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर थाना गुलरिहा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय जनपद गोरखपुर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में दिनांक 24.5.2024 को व प्र0नि0 शशिभूषण राय मय हमराह के थाना स्थानीय पर उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय मय हमराह प्रशि0 उ0 नि0 श्रवण कुमार, का0 उदय कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 421/2024 धारा 366,342,120बी भादवि0 थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जावेद पुत्र श्री वसीउल्लाह निवासी बजौली थाना श्यामदेउरवाँ जनपद महराजगंज उम्र 34 वर्ष को स्टार बिरयानी की दुकान के पास मीरापुर तिराहा पर दिनांक 24.05.2024 को समय करीब 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय गोरखपुर भेजा जा रहा है ।
बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्त जावेद पुत्र श्री वसीउल्लाह निवासी बजौली थाना श्यामदेउरवाँ जनपद गोरखपुर व महफूज आलम उर्फ भोला पुत्र सरफुद्दीन आलम निवासी ग्राम बड़हरा बरईपार थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज व साथियो के साथ दिनाक 18.05.2024 को अपने साथियो के साथ मिलकर दो युवतियो को भटहट बाजार मे एक सफेद कार मे जबरदस्ती बैठा लेना तथा अपने साथ लेकर किसी अज्ञात जगह पर लेकर जाकर कमरे मे बन्द कर देना तथा चार घण्टे बाद एक पीड़िता को छोड़ देना तथा दूसरी पीड़िता को कमरे मे से लेकर अपने साथियो की मदद से चला गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 421/2024 धारा 366,342,120बी भादवि0 पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम मे पीड़िता व अभियुक्त की सफल बरामदगी की गयी तथा विवेचना से धारा 363 भादवि की घटोत्तरी तथा धारा 366,120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम
1 प्र0नि0 शशिभूषण राय थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
3 उ0नि0प्रशि0 श्रवण कुमार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
4 का0 उदय कुमार थाना गुलरिहा , गोरखपुर