गैंग रेप के दूसरे आरोपित की तलास में पुलिस डाल रही दबिश
सहजनवां इलाके में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ की युवती से हुआ था गैंग रेप
संतकबीरनगर के हिस्ट्रीशीटर ताहिर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
आरोपित का साथी फल विक्रेता की तलाश में चल रही है पुलिस की दबिश
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर सहजनवां इलाके में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ की युवती के साथ हुए गैंग रेप के दूसरे आरोपितों को भी पुलिस ने पहचान लिया है। उसकी तलाश में दबिश चल रही है जल्द ही उसे दबोचने का दावा किया जा रहा है। फरार चल रहा युवक संतकबीरनगर में फल और सब्जी बेचता है। उधर, एनकाउंटर के बाद घायल मुख्य आरोपित ताहिर अभी जिला अस्पताल में भर्ती है। मंगलवार को डॉक्टर से बात करने के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल करा सकती है।
सहजनवां इलाके के रानूखोर गांव पास आमी नदी के किनारे गुरुवार की रात में घर से नाराज होकर निकली आजमगढ़ की रहने वाली युवती के साथ संतकबीरनगर के रहने वाले दो युवकों ने गैंग रेप किया था। शुक्रवार भोर में एक युवती किसी तरह गांव पहुंची और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और परिवारीजनों को सूचना दी। पुलिस अज्ञात युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपित युवक की पहचान के बाद एसओ व एसओजी टीम ने तलाश शुरू की। शनिवार भोर सेक्टर 26 अंडरपास के पास युवक भागता दिखा पुलिस ने जब पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो उसके दाहिने पैर गोली लगी। जिससे वह गिर पङा पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस की छानबीन में युवक की पहचान खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ट्यूबवेल कालोनी मोतीनगर निवासी ताहिर अली पुत्र मो.हसन के रूप में हुई। आजमगढ़ बस स्टेशन से ही युवती को बहला फुसलाकर नौकरी दिलाने के नाम पर वह उसे लेकर गोरखपुर आया था। रात में अपने एक और साथी के साथ रानूखोर गांव के नदी किनारे जंगल में गैंग रेप किया था। ताहिर और उसके साथी पर पुलिस ने गैंग रेप की धारा बढ़ाने के साथ ही फरार साथी की तलाश शुरू कर दी उधर, गोली से घायल ताहिर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे आरोपित की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे भी दबोच लिया जाएगा।