Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

मोदी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल – खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस

 मोदी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल – खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस


यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन से भाजपा की चूलें हिलीं : शिवपाल यादव राष्ट्रीय महासचिव सपा




भाजपा ने दस सालों में सिर्फ जनता को छला – सुप्रिया श्रीनेत राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


महराजगंज महराजगंज में आज इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद पीजी कालेज के ग्राउंड पर उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय आदि मौजूद रहे। वीरेंद्र चौधरी फरेंदा विधानसभा के वर्तमान विधायक हैं। महराजगंज में सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है।


जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं।इनकी दोनों इंजन फेल हो चुकी है।


2024 में देश में गठबंधन की सरकार बनेगी व जनता पर लगने वाले करों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा फूट डालो राज करो कि नीति पर अन्य पार्टी को कमजोर करने में जुटी हुई है। उनका पूरा प्रयास लोकतंत्र व संविधान को समाप्त करने का है। जो उनकी बात नही मान रहा है उनमें ईडी व सीबीआई आदि का भय पैदा किया जा रहा है। इंडिया गठबंधन जनता के बलबूते भाजपाइयों को ऐसा करने से रोकने के लिए तत्पर है।


उन्होंने कहा कि गठबंधन की किसी से लड़ाई नहीं है, वह विचारधारा की लड़ाई लड़ रहा है। एक जून को होने वाले मतदान के दिन गठबंधन प्रत्याशी को जिताने व लोकतंत्र व संविधान बचाने में सहभागी बनने की लोगों से अपील भी की।


400 पार का नारा देने वाली भाजपा को 200 पार करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। भाजपा की ओर से किए गए शोषण व अत्याचार का बदला जनता इस चुनाव में लेगी। उन्होंने कहा कि भाजपाई न सिर्फ झूठे हैं, बल्कि बेईमानी व भ्रष्टाचार में भी वे औरों से काफी आगे हैं। उन्होंने गठबन्धन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के पक्ष में समर्थन जुटाने के साथ ही बूथ स्तर पर चुनाव जीतने का मंत्र दिया।


कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव भी महाराजगंज पहुंचे थे उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चार चरणों में हुए चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन को मिली सफलता को देख भाजपाइयों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। इस बार यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने बीजेपी को हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।


इसके पहले कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने ट्रैक्टर से नामांकन स्थल पर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।


उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन गरीबों और किसानों की पार्टी है ऐसे में उन्हें पूरी तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है।


सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महराजगंज में इस बार भाजपा प्रत्याशी की नाव डूब जाएगी और गठबंधन प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इन दस सालों में जनता को पूरी तरह से छला है जिसका जवाब जनता उन्हें जरूर देगी।


इससे पहले पीजी कालेज में बने हेलीपैड पर कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का हेलीकाप्टर से उतरते ही भव्य स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies