ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती आज दिनांक 24.06.2024 को एंटी रोमियो स्क्वाड टीम जनपद बस्ती प्रभारी म0 नि0 डॉ0 शालिनी सिंह मय हमराह का0 सोनू यादव, म0का0 रश्मि सिंह , म0का0 अनुष्का यादव ,म0का0 कंचन मिश्रा के द्वारा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा कप्तानगंज ,चौकी महराजगंज ,बंशी बाजार, पंडूलघाट, चौकी दुबौला व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग किया गया साथ ही महिलाओ एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन) फेज़-4 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर जैसे- 1090, 181,112,1076,1098,108 , की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर तथा सीयूजी नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गया साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे करीब 65 व्यक्तियों से पूछताछ की गई 25 व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गाय तथा 03 मनचलों से माफीनामा भरवाया गयाl