हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 24 जून 2024*
वर्षा ऋतु से पहले नाले एवं नालियों की तलीझाड साफसफाई को लेकर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने चंदौसी नगर पालिका स्थित एन. के. बी. एम. जी डिग्री काॅलेज के पास नाले एवं नालियों का निरीक्षण किया।तथा सफाई निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर में नाले एवं नालियों की तलीझाड साफसफाई कराना सुनिश्चित करे ताकि नगर में जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो। चंदौसी नगर के नगर पालिका द्वारा 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत बनायी गयीं सडको तथा जल निगम शहरी द्वारा डाली गयी पेयजल पाइपलाइन के द्वारा सड़क में हुए लिकेज को भी चेक किया। तथा लिकेज को ठीक करने के लिए खोदे गये गडढों को भरने में लापरवाही के कारण जल निगम शहरी के जेई तथा सड़क के निर्माण करने वाली निर्माण संस्था के जेई को स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि सड़क में जल से संबंधित लिकेज की कोई समस्या उत्पन्न ना हो तथा आम जनमानस को कोई दिक्कत ना हो एवं कार्य गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, एवं नगर पालिका अध्यक्ष चंदौसी लता वार्ष्णेय, एवं संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।