01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार मय 30000 रु0 नकद व एक अदद मो० सा० मु0अ0सं0 427/24 धारा 379/411 भादवि0
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना खैरीघाट श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण डॉ० पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी श्री अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना खैरीघाट संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.06.2024 को मु0अ0सं0 427/2024 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त 1. लल्लन उर्फ भुल्लन पुत्र नन्दू निवासी बल्दुपुरवा दा० वनगाई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को थाना खैरीघाट क्षेत्र के कोटवा बाजार से समय लगभग 09.10 बजे गिरफ्तार कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुये गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय बहराइच के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया। गिरफ्तारी की सूचना मौके से ही अभियुक्त की पत्नी को जरिये दूरभाष दी गयी।
बताते चलें कि दिनांक 29.05.2024 को वादी मुकदमा कुतुबुद्दीन पुत्र बकरीदी निवासी तकिया दा0 रखौना थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को समय करीब 15.00 बजे शाम को इंण्डियन बैंक बेहड़ा बाजार से डेढ़ लाख रूपया (1,50,000) निकाल कर अपने मो0सा0 मे लगे डिग्गी के रूप में लगे बैंग में रख कर मो0सा0 अपने घर को चले गये । अपने घर के सामने मो0सा0 खड़ा करके रोड क्रास करके अपने ही गांव के नवाज शरीफ से बात करने लगे उसी दौरान 02 अज्ञात व्यक्ति काले रंग की सीडी डिलक्स मो0सा0 से आये और मो0सा0 में लगे बैग से डेढ़ लाख रूपया (1,50,000) निकाल कर लेकर चले गये । मो0सा0 के पास ही मौजूद मजीना नाम की बच्ची ने कुतुबुद्दीन को बताई कि मो0सा0 से आये 02 अज्ञात व्यक्ति ने आपके बैग से कुछ निकालकर भाग रहे है । मुकदमा वादी ने पीछा किया किन्तु अज्ञात व्यक्ति मो0सा0 से भागने में कामयाब रहे । उसी दिन मुकदमा वादी कुतुबुद्दीन पुत्र बकरीदी निवासी तकिया दा0 रखौना थाना खैरीघाट जनपद बहराइच की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0427/2024 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1. उ0नि0 रामप्रवेश यादव
2. हे0का0 दयानन्द सिंह
3. हे0का0 कार्तिकेय गौड़
4. का0 धर्मेन्द्र मौर्या