श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पैरवी सेल तथा थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दुर्घटना कारित करने वाले 01 अभियुक्त को कुल 900 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 715/2000 धारा 279/337/338 भा0द0वि0 बनाम 1. जग्गन उर्फ जगनरायन पुत्र बखेडू साकिन हरनहवा थाना नगर जनपद बस्ती के विरुद्ध पंजीकृत हुआ विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना कोतवाली पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से दिनांक- 30.05.2024 को माननीय न्यायालय सीजेएम, बस्ती द्वारा अभियुक्त 1. जग्गन उर्फ जगनरायन पुत्र बखेडू साकिन हरनहवा थाना नगर जनपद बस्ती को उनके दोष सिद्धि पर कुल 900 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
अभियुक्त का विवरण-
1. जग्गन उर्फ जगनरायन पुत्र बखेडू साकिन हरनहवा थाना नगर जनपद बस्ती
सजा-
कुल 900 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।