हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना कोतवाली नगर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर बहराइच के निर्देशन में गठित पुलिस टीम उ0नि0 उ0नि0 आलोक सिंह मय हमराह हे0का0 मनोज यादव तथा हे0का0 अमित यादव के द्वारा मु०अ०सं० 191/2024 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित 01 नफ़र अभियुक्त 1. आंशू सोनी उर्फ ललित पुत्र राजकुमार सोनी निवासी मौहल्ला पुरानी बाजार थाना को० नानपारा जनपद बहराइच जिनके द्वारा कन्हैया सोनी पुत्र स्व० रामनाथ सर्राफ मोहल्ला मीराखेलपुरा बहराइच के घर से कमरे में रखी आलमारी चैन ब्रेसलेट व अगूठी तथा पर्स से 3100 सौ रूपये चुराने के बाद रेलवे स्टेशन पर भागने की फिराक मे थे तथा जिनके पास से एक अदद चैन वजन 20 ग्राम 680 मिलीग्राम, एक अदद ब्रेसलेट वजन 24 ग्राम 870 मिलीग्राम व एक अदद अगूठी वजन 1 ग्राम 870 मिलीग्राम तथा 3100 सौ रूपये नगद बरामद हुये। जिनको निमयमानुसार कारण गिरफ्तारी जुर्म धारा से अवगत कराते हुए आज दिनांक 24.06.2024 को हिरासत पुलिस लिया गया | अभियुक्त उपरोक्त को बाद विधिक आवश्यक कार्यवाही के मा० न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया गया।
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1. उ0नि0 श्री सुमित कुमार
2. कां0 नीरज कुमार