थाना फखरपुर पुलिस द्वारा एक राशि गौवंशी पशु व 02 अदद चाकू व 02 अदद मौटरसाइकिल के साथ 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना फखरपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में श्री रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) जनपद बहराइच व श्री रूपेन्द्र कुमार गौड़ क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन व श्री करूणाकर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक फखरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 239/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण को पुलिस हिरासत में लेकर थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया ।
बताते चलें कि दिनांक 15/16.06.2024 की रात्रि गस्त के दौरान उ0नि0 राजनारायण त्रिपाठी मय हमराह हे0का0 रात्रि हे0का0 विकास मिश्रा के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि हे0का0 राजवीर सिंह द्वारा जरिये टेलीफोन बताया कि एक गौवंशी पशु बछिया को रस्सी से बाँधकर 03 व्यक्ति मारते पीटते दौड़ाते हुये चकरोट के रास्ते सीवान बहद ग्राम सरायजगना के तरफ ले जा रहे हैं। इस सूचना पर उ0नि0 राजनारायण त्रिपाठी मय हमराह वजीरगंज सीवान में पहुंचे तो एक गोवशीय पशु गाय के बछिया को तीन व्यक्ति रस्सी से बाधकर दौड़ाते हुये सरायजगना गाँव के पुर्व सीवान (खेत) में रोका गया। मौके पर पुलिसबल पहुंचने पर तीनों व्यक्ति बछिया को छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें हमराही पुलिस बल की मदद से रोक लिया गया व रस्सी में बंधी बछिया को रस्सी से खोला गया। मौके पर रोके गये तीनों व्यक्ति का नाम पता पुछा गया तो क्रमश 1.कुदरत अली पुत्र अहमद अली 2.इब्राहिम पुत्र शमशाद 3.रईश पुत्र स्व गुनी निवासी गण सरायकाजी थाना फखरपुर जनपद बहराइच । तीनों व्यक्तियों ने पूछने पर बताया कि हम लोग इस गौवंशी को हलाल करके इसका माँस अपने विरादरी के व्यक्तियो को बेचने के लिये इस जानवर को यहा लाये थे। तीनो व्यक्तियो की जामा तलाशी ली गयी तो कुदरत अली के दाहिने हाथ में एक अदद चाकू, इब्राहिम के हाथ में लोहे का बोगदा है इन दोनो व्यक्तियो ने बताया कि इसी चाकू से इस वछिया को हलाल करते है । अभियुक्त कुदरत अली ,एवं इब्राहिम के पास बरामद चाकू धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है । खेत के पास 02 अदद मोटर साइकिल क्रमश: UP40AP8151 हीरो सुपर इस्पलेडर मो0सा0 UP40BN2988 TVS अपाचे मो0सा0 हम लोगो की हैं इसी मोटरसाइकिल पर जानवर को हलाल करने के बाद उसका माँस अपने विरादरी के सम्पर्की व्यक्तियो को ले जाकर बेचता हूँ। मौके पर मौजूद अभियुक्त गण कुदरत अली ,इब्राहिम ,रईश उपरोक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 3/5A/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 तथा अभियुक्त कुदरत अली एव इब्राहिम के पास से बरामद चाकू धारा 4/25 शस्त्र अधि0 का दण्डनीय अपराध है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया
गिरफ्तार कर्ता टीम-
1. उ0नि0 श्री राजनारायण त्रिपाठी
2. हे0का0 राजवीर सिंह
3. हे0का0 रामानन्द यादव
4. हे0का0 राजवीर सिंह