अप्राकृतिक दुष्कर्म करने व फिरौती मांगने के आरोप में 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोबाइल बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना चिलुवाताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष चिलुआताल के नेतृत्व में उ0नि0 आशीष कुमार तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 385/2024 धारा 377,384,379,411,323,506,120बी भा0द0सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.करन उर्फ आशुतोष मिश्रा पुत्र अरून मिश्रा निवासी हाल पता एफ0सी0आई0 कालोनी बी-9 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर स्थायी पता पुरैना थाना बिजयपुर जनपद गोपालगंज बिहार व 2.देवेश राजनन्द पुत्र सुभाष शर्मा निवासी बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज कैम्पस टाइप -1 रूम नं0 18 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर स्थायी पता ग्राम उसका पोस्ट पिपरौली थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण
वादी की चोरी हुई 01 अदद मोबाइल व जामातलाशी में 02 अदद मोबाइल
गिरफ्तारी की टीम -
1. उ0नि0 आशीष कुमार तिवारी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर2. उ0नि0प्रशि0 रॉकी जायसवाल थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3. कां0 बलवन्त सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4.कां0 दीपक कुमार प्रथम थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर