चोरी का अपराध कारित करने वाले वांछित 03 नफर अभियुक्तगण को मय माल/मुकदमाती के गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच कोतवाली देहात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद बहराइच के द्वारा अपराध व अपराधियों के रोकथाम एवं वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेन्द्र कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 661/2023 धारा 457/380 भा०द०वि०, मु0अ0सं0 710/ 2023 धारा 380 भादवि0, मु0अ0सं0195/2024 धारा 454/380 भा०द०वि० तथा बढ़ोतरी धारा 411 भा०द०वि० थाना को० देहात जनपद बहराइच के वांछित अभियुक्तगण 1. बाबूराम पुत्र सियाराम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी झुडिया दा० शेखदहीर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच 2. शाहरुख खान पुत्र अजमत अली उम्र 24 वर्ष निवासी बन्जारीमोड़ थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच 3. इमरान उर्फ जिददी पुत्र लड्डन उम्र करीब 32 वर्ष निवासी बंजारी मोड़ थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को गठित की गई टीम द्वारा आज दिनांक 16.06.2024 को त्रिमुहानी घाट पर शमशान घाट के पास से मय माल के गिरफ्तार कर माल मुकदमाती को अन्दर मालखाना दाखिल कर अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी-
05 जोड़ी पायल सफेद धातु 01 अदद गले की चैन पीली धातु, 02 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 01 अदद हार ठप्पा पीली धातु, 02 जोड़ी कान की बाली पीली धातु तथा 3040 रुपए नगद कुल 10 बण्डल ।
गिरफ्तारी टीम -
1. उ0नि0 अनूप मणि त्रिपाठी
2. कांस्टेबल हरिशंकर पांडे
3. कांस्टेबल शशांक यादव
4. कांस्टेबल अनुराग शर्मा
5. कांस्टेबल सत्येंद्र यादव