गैंग बनाकर लूट करने वाले गिरोह के 03 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना गीडा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गीडा द्वारा गैंग लीडर मुराली उर्फ प्रवीण यादव पुत्र हरिकेश उर्फ हरी यादव व गैंग के 02 अन्य सदस्य (सह अभियुक्त) 1. अमित गौड़ पुत्र मुन्ना व 2. विशाल यादव पुत्र स्व० संतोष यादव उर्फ जुगानी जिनका एक विधि विरुद्ध गैंग है, के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । उक्त गैंग का लीडर मुराली उर्फ प्रवीण यादव स्वयं व अपने गिरोह के अन्य सदस्य के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर मारपीट लूटपाट, जान से मारने जैसे गम्भीर अपराध कारित करते रहते है । गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्यों का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं चोरी व लूट जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर व गिरोह के 02 अन्य सदस्य के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 263/2024 धारा 2(ख) की उपधारा (I) (XI) (XXV) 3(1) उ०प्र० गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 06.09.2023 को अभियुक्त व उसके साथी द्वारा वादी से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर सोने की चैन छीन लेने के संबध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 549/2023 धारा 504/506/308/394 भादवि पंजीकृत किया गया ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण -
मु0अ0सं0 263/2024 धारा 2(ख) की उपधारा (I) (XI) (XXV) 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम थाना गीडा जनपद गोरखपुर
अपराधियों का नाम पता व आपराधिक इतिहास-
1. मुराली उर्फ प्रवीण यादव पुत्र हरिकेश उर्फ हरी यादव निवासी एकला बाजार थाना गीडा जनपद गोरखपुर (गैंग लीडर)
2. मु0अ0सं0 0549/2023 धारा 308, 394, 504, 506 भादवि थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0सं0 0540 /2023 धारा 323, 427, 504, 506 भादवि थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4. मु0अ0सं 0854/20 धारा 392, 411 भादवि थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर
5. मु0अ0सं0 0035/2019 धारा 147, 341, 353, 504, 506 भादवि व 7 दंडविधि (संशोधन) अधिनियम थाना गीडा जनपद गोरखपुर
6. मु0अ0सं0 0442/2023 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना गीडा जनपद गोरखपुर
7. मु0अ0सं0 0625/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गीडा जनपद गोरखपुर
8. मु0अ0सं0 0626/2020 धारा 41, 411 भादवि थाना गीडा जनपद गोरखपुर
9. मु0अ0सं0 0079/2019 धारा 323, 427, 452, 504 भादवि थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
10. मु0अ0सं0 0314/19, धारा 323 भादवि थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
11. मु0अ0सं0 0368/17 धारा 147, 336, 341, 353, 504, 506 भादवि व 7 दंडविधि (संशोधन) अधिनियम थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
12. मु0अ0सं0 0021/2022 धारा 147, 323, 325, 427, 504 भादवि थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
2. अमित गौड़ पुत्र मुन्ना निवासी नौसड थाना गीडा जनपद गोरखपुर
1. मु0अ0स0 549/2023 धारा 504.506.308.394 भा0द0स0 थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0स0 540/2023 धारा 323.504.506.427 भा0द0स0 थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0स0 004/2022 धारा 147.148.149.307.323.504.506. भा0द0स0 थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4. मु0अ0स0 433/2022 धारा 323.504.506.325 भा0द0स0 थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3. विशाल यादव पुत्र स्व0 संतोष यादव उर्फ जुगानी निवासी नौसड थाना गीडा जनपद गोरखपुर
1. मु0अ0स0 549/2023 धारा 504.506.308.394 भा0द0स0 थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0स0 540/2023 धारा 323.504.506.427 भा0द0स0 थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0स0 267/2023 धारा 147.323.504.506.308.भा0द0स0 थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4. मु0अ0स0 428/2017 धारा 138बी विधुत अधि0 थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
5. मु0अ0सं0 0004/2022 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506 भादवि थाना गीडा जनपद गोरखपुर