थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम द्वारा 05 वारंटी अभियुक्त किए गये गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना गौरा चौराहा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वाँछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष तेजनरायन गुप्ता के कुशल नेतृत्व आज दिनांक 06.06.2024 को थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम द्वारा 05 नफर वारंटी अभियुक्त सम्बन्धित मामला संख्या 382/23/11 धारा 323,325,504 भादवि0 बनाम 1. छांगुर यादव पुत्र पुत्र बाबूलाल यादव 2. त्रिवेणी यादव पुत्र बाबूलाल यादव गौराडीह मश0 गौरा बगनहा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर 3.मामला संख्या 1753/23/15 धारा 504,506 भादवि राजेंद्र पुत्र साधू 4. मामला संख्या 2764/23/11 धारा 325,323,504 सुरेश वर्मा पुत्र राम सुंदर 5. पुजारी पुत्र रामसुंदर नि0 गण टेंगनेहवा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारकर्ता टीम
1.उ0नि0 श्री सुरेंद्र वर्मा
2. उ0नि0 मिथिलेश कुमार
3. हे0का0 राधेश्याम
4. का0 प्रमोद कुमार
5. सचिन शर्मा
6. चंद्रशेखर निषाद