अनुशासन भंग करने के आरोप में जिले के पांच सपा कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महराजगंज निचलौल बीते 30 मई को महराजगंज जनपद के निचलौल में इंडी गठबंधन की तरफ से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा थी। सभा समाप्ति के बाद जब अखिलेश यादव हेलीपैड पर पहुंचे तो सपा के कुछ कार्यकर्ता पार्टी विरोधी नारा लगाने लगे जिसे पार्टी की किरकिरी हुई।
इसको देखते हुए पार्टी हाईकमान के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने अनुशासनहीनता के आरोप में सपा के पांच कार्यकर्ताओं दिलीप शुक्ला,तसउव्वर हुसेन, विनोद यादव, जीतेन्द्र यादव और सूरज यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
इससे पहले 12 मई को दिलीप शुक्ला ने इंडी गठबंधन के एक कार्यक्रम में पार्टी का अनुशासन भंग किया था।
इस संबंध में सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता यदि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कार्यकर्ता पार्टी के नेताओं के विरूद्ध सोशल मीडिया पर कोई भी अनर्गल टिप्पणी करेगा तो उसपर भी तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाएगी।