हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
रसूलपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा,अवैध हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार के शाम बताया कि 31मई 2024 को रसूलपुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि केदार परसा स्थित कुंडेश्वरी मंदिर के पास कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधी जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अहसनी निवासी शंभू नाथ महतो के पुत्र रंजन महतो, भैरव यादव के पुत्र धीरज कुमार यादव, चपरैठा निवासी राजेश कुमार के पुत्र विक्की पासवान शामिल है।तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी काटा दो जिंदा कारतूस 6000 हजार रूपये नगद तीन मोबाइल के साथ लूट में प्रयुक्त एक बाइक जब्त किया गया है। इस संबंध में रसूलपुर थाने में प्राथमिक दर्ज कर तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए अपराधियों के द्वारा रसूलपुर थाना कांड संख्या 81/24 में ₹20,000 की लूट कांड में अपने संलिप्त स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।