हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण के विभिन्न जगहों पर करंट लगने से एक किशोर एवं एक महिला की हुई मौत, सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
जिले के विभिन्न जगहों पर करंट लगने से एक किशोर एवं एक महिला की मौत शनिवार को हो गई। पहली घटना गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा गांव में विद्युत पोल के सपोर्टिंग वायर में सटने के कारण एक महिला की करंट का तेज झटका लगा। छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। मृत महिला गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी काशी सिंह की 50 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी बताई जाती हैं।
वहीं दूसरी घटना में जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव में करंट लगने से एक किशोर की मौत उपचार के दौरान स्थानीय सीएचसी में हो गई। मृत किशोर की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव निवासी वकील यादव के 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार उर्फ अभिषेक यादव के रूप में की गई हैं। दोनों शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनो को सौंप दिया है।