हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना कैसरगंज श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा के कुशल नेतृत्व व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेन्द्र कुमार गौड़ के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज/स्वाट/सर्विलांस की टीम को मिली सफलता मु0अ0सं0 58/2024 धारा 363/376AB/302/201 भ0द0वि0 व 5 M/6 पॉक्सो एक्ट में फरार वांछित 50000 का ईनामी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*
बताते चलें कि वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया कि वह दिनांक 21.02.2024 को बाजार गयी थी, दिन मे करीब 02.00 बजे बाजार से वापस लौटने पर उसकी 06 वर्षीय पुत्री घर पर नही मिलीं, जिसे गांव वालो के साथ ढुढ़ना शुरु किया किन्तु वह नही मिली, तो थाना पर लिखित सूचना दी गयी, जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर अपराध संख्या- 58/2024 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर, विवेचना व अपहृता की तलाश प्रारम्भ की गयी । विवेचना व साक्ष्य संकलन के क्रम मे ज्ञात हुआ कि वादिनी की 06 वर्षीय पुत्री राजेश उर्फ लाल के घऱ पर आती जाती थी,जिसके आधार पर राजेश उर्फ लाला से गहन पूछताछ करनें पर उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि राजेश उर्फ लाला द्वारा दिनांक 21.02.2024 की शाम को वादिनी की 06 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर पास के सरसो की खेत मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके चिल्लाने पर उसका मुह दबाया और उसका गला दबाकर उसे मार दिया और उसके शव को उसी सरसों की खेत मे छोड़कर भाग गया तथा अपने भाई कल्लू वर्मा को पूरी घटना के बारे में बताया जिसके बाद राजेश उर्फ लाला व कल्लू वर्मा अंधेरा होने पर सरसों के खेत में गये और शव को उठाकर दोनों भाई एक साथ लगभग 700 मीटर दूर गन्ने के खेत में शव को छुपा कर वापस आये तथा दोनों भाइयों ने गाँव वालों के साथ मिलकर शव को खोजने का बहाना करने लगे जिससे गांव वालों का शक ना हो । पुलिस द्वारा राजेश उर्फ लाला के निशादेही पर गांव वालो के सहयोग से 06 वर्षीय अपहृता का शव को बरामद किया गया तथा अभियुक्त राजेश उर्फ लाला को गिरफ्तार कर किया गया तथा अभियुक्त माननीय न्यायालय रवाना किया गया। उक्त अभियोग में 06 वर्षीय बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करके हत्या करने के जघन्य अपराध एवं हृदय विदारक घटना में पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था तथा उक्त अभियोग का माननीय न्यायालय से FTC कोर्ट मे सुनवाई कर यथाशीघ्र निर्णय दिये जाने का विशेष अनुरोध किया गया था । जिसमें अभियुक्त राजेश उर्फ लाला पुत्र पृथ्वी निवासी सलहुवा थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को मृत्युदण्ड की सजा सुनाई गयी थी। अभियुक्त कल्लू वर्मा पूर्व से शातिर/दुर्दान्त किस्म का अपराधी है व पूर्व में भी जेल जा चुका है, गिरफ्तारी के भय़ से फरार हो गया। विवेचना क्रम में फरार अभियुक्त कल्लू वर्मा के विरुद्ध NBW/82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है। अभियोग में 06 वर्षीय बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करके हत्या करने के जघन्य अपराध एवं हृदय विदारक घटना को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा गम्भीरता से लेते हुये फरार अभियुक्त कल्लू वर्मा के विरुद्ध ₹25000 का पुरस्कार गिरफ्तारी हेतु घोषित किया गया एवं स्वाट/सर्विलांस टीम को जल्द से जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। जिसके उपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज महोदय द्वारा फरार अभियुक्त कल्लू वर्मा पर ईनाम की राशि बढ़ाते हुये ₹50000 घोषित किया गया। जिसके फलस्वरुप थाना कैसरगंज पुलिस टीम व स्वाट /सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास से अभियुक्त की खोजबीन कर दिनांक 13.06.2024 को नत्थनपुर मोड़ (कैसरगंज) के पास से गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
थाना कैसरगंज पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजनाथ सिंह थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
2. वरिष्ठ0उ0नि0 हरीश सिंह थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
3. उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर प्रजापति थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
4. हे0का0 जय प्रकाश यादव थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
5. हे0का0 अजय कुमार सिंह थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
6. हे0का0 प्रभात सिंह थाना कैसरगंज जनप…