Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिले के दिग्गज नेताओं व समाज सेवियों की मौजूदगी में अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक डॉ.रामचेत चौधरी का हुआ भव्य सम्मान

Top Post Ad




सम्मान समारोह को ऐतिहासिक बनाने पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे, एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी व पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल सहित 


दिग्गज नेताओं व समाज सेवियों ने


फूलमाला पहनाकर किया सम्मानित


डॉ. रामचेत चौधरी को पदम श्री सम्मान से बीते दिन महामहिम राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित


अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक डॉ.रामचेत चौधरी के सम्मान में जिले के मनियरा स्थित आनंद रिसोर्ट होटल पर सम्मान समारोह का हुआ था आयोजन


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


संतकबीरनगर समुचे पूर्वांचल में कृषि  क्षेत्र में पूरे देश में नाम रोशन करने वाले जिले के लाल अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक रामचेत चौधरी पिछले दिनो महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पदम श्री सम्मान से सम्मानित किया गया था। इस बड़ी उपलब्धि पर आज जिले के एक होटल में अपना दल यस के व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी के नेतृत्व में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कई दिग्गज नेताओं व समाज सेवियों की मौजूदगी में जिले के लाल अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक डॉ.रामचेत चौधरी को फ़ूल मालाओं लादकर सम्मानित किया गया।

      आपको बता दें कि आज अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक डॉ.रामचेत चौधरी के सम्मान में जिले के मनियरा स्थित आनंद रिसोर्ट होटल पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे,  एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी व पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल सहित 

कई दिग्गज नेताओं व समाज सेवियों ने फूलमाला पहनाकर इस गौरवशाली पल को यादगार बनाते हुए फूल मालाओ से लादकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि जनपद के साथ समुचे पूर्वांचल के गौरवशाली पल हमेशा याद रखा जायेगा जिस तरीके से कृषि के क्षेत्र में जिले के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक रामचेत चौधरी ने जनपद का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेश स्तर पर बढ़ाया है बेहद ही सराहनीय है। कार्यक्रम में पहुचे सभी अथितियों का पुष्कर चौधरी ने मंच से आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, मुख्य विकास अधिकारी ,जिला कृषि अधिकारी, धनघटा विधायक गणेश चौहान ने कार्यक्रम में पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक डॉ.रामचेत चौधरी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर युवा समाजसेवी प्रदीप सिंह ,रामललित चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल,युवा समाजसेवी दानिश खान ,रोहित पटेल,रामसिंह चौधरी,श्यामलाल पटेल,सतीश सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies