हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे AIRASA का एक प्रतिनिधि मंडल NER के जोनल सेक्रेटरी श्री एस बी पांडेय जी के नेतृत्व मे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी जी से उनके नई दिल्ली आवास पर मिलकर उन्हें पुनः सांसद और मंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही रेलवे लेखा सहायकों के केंद्रीय सचिवालय सहायकों के समकक्ष दिनांक 01 जन0 1986 से 1640 से 2900 वेतनमान का स्वीकृत आर्बिट्रेशन अवार्ड यथा शीघ्र लागू करने का आग्रह किया गया। माननीय मंत्री जी ने उस पर सकारात्मक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया । विदित हो इसी दिन संसद सत्र जो शुरु हुई थी में काफी व्यस्तता के बावजूद भी प्रतिनिधि मंडल से मिलने के लिए समय दिए, इसके लिए उन्हें रूप से धनयवाद साथ ही नीलाभ ओझा एवं जो प्रतिनिधि मंडल को भरपूर सहयोग करने के लिए भी धन्यवाद ।प्रतिनिधि मंडल मे महामंत्री /PRKS एवं AGS/NFIR/NDLS श्री विनोद कुमार राय, श्री दीपक चौधरी, के एम मिश्र, उदयशंकर खरे, संजीत प्रधान, नीलाभ ओझा, ब्रह्मानंद , अशोक कुमार मिश्रा, इत्यादि शामिल रहे।