Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

चुनाव समाप्त होते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आई हरकत में गोद्धोईया नाले किया निरीक्षण

 चुनाव समाप्त होते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आई हरकत में गोद्धोईया नाले  किया निरीक्षण



गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी_ज्वाइंट मजिस्ट्रेट 


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


गोरखपुर लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी शहर को सुंदर बनाने के लिए गोद्धोईया नाले सेमरा जं क्षत्रधारी बशारतपुर हर सेवकपुर नम्बर 2 पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिससे समय रहते हुए नाले का निर्माण कार्य कराकर गोरखपुर के विकास कार्यों को चार चांद लगाया जा सके। गोद्धोईया 

नाले का निर्माण  मार्च 2025 तक दिए गए समय अनुसार हर हालत में पूर्ण कर लेना होगा कार्यों व गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन और ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी इसी के साथ खत्म हो जाना चाहिए। इसमें लापरवाही बिलकुल नहीं होनी चाहिए

 गोड़धोइया नाले के दोनों तरफ इंटरसेप्ट सीवर लाइन डाली जाएगी। इस सीवर लाइन को एसटीपी से जोड़ा जाएगा। मार्च 2025 तक इसे बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। नाला निर्माण के साथ ही सीवर लाइन भी डाली जाएगी। इससे 17 वार्डों के 2.20 लाख लोगों को फायदा होगा। अलग-अलग इंटरसेप्ट सीवर लाइन से इन वार्डों के गंदे पानी को एसटीपी में लाकर साफ कर दिया जाएगा। इसके बाद पानी राप्ती नदी में छोड़ा जाएगा। पहले फेज में गोड़धोइया नाले के दोनों तरफ इंटरसेप्ट सीवरलाइन बिछाने के काम को पूरा किया जाना है। बताया कि इस मद में 474 करोड़ रुपये की स्वीकृत हो चुकी है। दरअसल, 9.7 किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण काम शुरू हो गया है। निरीक्षण के दौरान सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सहित क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो सहित निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies