करंट की चपेट में आने से 6 वर्षी मासूम की मौत
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना शाहपुर करंट लगने से मासूम बच्चे की चली गई जान परिवार जनों का रोते-रोते हो रहा बुरा हाल। शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल माता दिन निवासी राजेश कुमार का 6 वर्षी पुत्र प्रिंस आज बृहस्पतिवार को सुबह हो रही बारिश के दौरान घर से निकलकर बाहर रोड पर अपनी दुकान के सामने बने टीन सेट में लगे लोहे के पाइप को पकड़ कर खेल रहा था क्या मालूम मासूम को पाइप पकड़ने से हमारी मौत हो जाएगी क्योंकि प्रतिदिन बच्चा घर से निकलकर पाइप को पड़कर गोल-गोल खेलता था प्रतिदिन की भांति आज भी घर से बाहर निकाल कर पाइप पड़कर गोल-गोल खेलने की कोशिश किया इस दौरान बारिश होने लगा बिजली के पोल से होते हुए टिन सेट के रास्ते घरों व दुकानों में तार गया था जो लोगों के घरों में बिजली का कनेक्शन था वारिस होने की वजह से टिन सेट के ऊपर से गए तार से टिन में विद्युत आ गया था अभी बड़े व बुजुर्ग अपने-अपने घरों में सो रहे थे लेकिन मासूम बच्चा सुबह उठकर दुकान के बाहर लगे टिन सेट के खंभे को पड़कर गोल-गोल खेलना चाह तभी बिजली के चपेट में आ जाने से बच्चा पाइप में चिपका गया राहगीरों की नजर पड़ने पर बच्चे को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन जो भी छुड़ाने का प्रयास किया उनको भी बिजली का झटका लग गया दुकान के पीछे बच्चे का मकान था राहगीरों की आवाज सुनकर पिता राजेश कुमार भी बाहर आ गए तो देखें कि हमारा बच्चा टिन सेट के पाइप में चिपका हुआ है लेकिन पिता ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गमछे से बच्चे को फंसा कर किसी तरह पाइप से छुड़ाया लेकिन सुबह का समय था कोई अस्पताल नहीं खुला था सिटी हॉस्पिटल पर अपने बच्चों को ले कर पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही बच्चा दम तोड़ चुका था। राजेश कुमार के पांच बच्चों में सबसे छोटा 6 वर्षी प्रिंस था सबसे बड़ी पुत्री 17 साल की है तीन पुत्री के बाद चौथा पुत्र 8 साल का है छोटा पुत्र प्रिंस 6 साल का था।