शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं ले रहे हैं संज्ञान
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर सुबह मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए शासन के निर्देश पर शहर के पार्को में ओपन जिम बनाया गया है जिसमें लोग सुबह टहलने के साथ एक्सरसाइज भी करते हैं। एक्सरसाइज करने के लिए तमाम तरीके के उपकरण लगाए गए हैं मगर इन उपकरणों का सही समय पर सर्विसिंग व रख रखाव ना होने की वजह से अब यह उपकरण जंग खाकर खराब हो रहे हैं और बदहाल स्थिति में है सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है मेंटेनेंस के नाम पर विभाग चुप्पी साधे हुए हैं हालांकि सुबह मॉर्निंग वाक पर आने वाले लोगों ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण ( जीडीए) के अधिकारी से भी शिकायत भी की है कि मगर जिम्मेदारों के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है। जिस कंपनी ने इन उपकरण को लगाया है उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह इसका मेंटेनेंस भी करें। लेकिन विभाग की उदासीनता की वजह से यह उपकरण अब खराब हो रहे हैं।