एक कलयुगी पिता ने अपने दूसरे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की ले ली जान, नशा बना विवाद का कारण
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
निचलौल महराजगंज निचलौल थाना क्षेत्र के पिपराकाजी गांव टोला कपिया में बीते 9 मई को वकील सहानी उर्फ राजू (30) ने नशे में घर वाले से विवाद कर लिया और विवाद उसे इतना महंगा पड़ गया कि जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। उसके छोटे भाई और पिता ने मिलकर लाठी डंडों से मारपीट कर उसकी जान ले ली। फिर दोनों आरोपी घटना से जुड़े साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रात में जंगल में लेकर पहुंचे गए। जहां पर दोनों ने मलाव नदी के पास शव को लकडी के सहारे पानी में छिपा दिया और मौके से भाग निकले।
अपने घर का चिराग जिस बड़े पुत्र के पैदा होने पर पिता ने गांव वालो का मुँह मीठा कराकर खुशियाँ मनाई थी और बचपन में कंधे पर बैठाकर दिनभर खेत खलिहान की सैर कराता रहा उसी पिता के हाथ पुत्र की हत्या हुई और पिता सलाखो तक पहुंच गया। वटवृक्ष की तरह छोटे भाई के सिर पर छांव बना रहा वही भाई आवेश में आकर भाई को मौत के घाट उतार दिया। रिश्तो से हत्या का कारण बना नशा और नशे ने परिवार को पल भर में बर्बाद कर दिया।
वही इस मामले में पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को मधवलिया जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों के निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। इस मामले में पुलिस दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दी है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया की वकील सहानी उर्फ राजू (30) हर रोज नशा करके घर आता था। फिर उन लोगो के साथ विवाद करता था। जिससे वह तंग आ चुके थे। क्योंकि वकील नशे का आदि हो चुका था। काफी समझाने के बाद भी वह नही माना।
फिर 9 जून की रात में भी वकील नशे में धुत होकर घर आया। जहां पर एक बार फिर वह विवाद करने लगा। इस दौरान उन दोनों ने आक्रोशित होकर वकील की लाठी डंडों से पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी देर बाद जब उनका गुस्सा शांत हुआ तो वह लोग वकील को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में वकील की मौत हो गई। वकील की मौत के बाद वह लोग कारवाई के डर से शव लेकर जंगल में पहुंच गए। जहां मलाव नदी के पास लकडी के सहारे पानी में उसके शव को छिपा दिया।
इस मामले में निचलौल थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी कैलाश सहानी और मुनील सहानी निवासी पिपराकाजी गांव टोला कपिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।