बिग ब्रेकिंग एटा
➡️पुत्र ने अपने दो साथियों के साथ अपनी माँ सीमा देवी का गला दबा कर की हत्या
➡️रमा शंकर पुत्र गंगासिंह नि0 धर्मपुर ने साथी राम बाबू पुत्र विजयपाल नि0 नगला सियाराम एवं नीरज पुत्र दुर्गपाल नि0 धर्मपुर ने हत्या कर शव को ज्वार (चरी) के खेत में दफनाया।
➡️पाँच दिन पूर्व 13 जून को घर में हत्या कर शव रात्रि में दफनाया अपने खेत में
➡️सौतेली माँ के पुत्र हरिपाल पुत्र गंगा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल शव को जमीन से आज रात्रि 8:30 बजे उखड़वा कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
➡️पूरी घटना थाना शकरौली के गाँव धर्मपुर की है
रिपोर्ट वीरबहादुर वीरू