ब्रेकिंग न्यूज़ एटा
दबंग लोगों की आई दबंगई सामने अपनी दबंगई से कर रहे हैं अवैध खेत पर कब्जा
यह मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव वीर नगर का है जहां पर पीड़ित गिरंदपाल सिंह पुत्र थान सिंह निवासी वीर नगर ने बताया है कि मेरे ही गांव की कुछ दबंग व राजनीति तत्वों के लोग मेरे खेत पर अपनी दबंगई से कब्जा कर रहे हैं जबकि पीड़ित ने बताया कि जिस खेत पर कब्जा कर रहे हैं उसे पर 2017 से कैसे चल रहा है फिर भी उसके बाद अपनी दबंगई से हमारे हिस्सेदार से बैनामा कराके अपनी दबंगई से हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं कब्ज करने बालों के नाम किशोरी लाल रमेश धनवीर रनवीर पुत्रगढ़ देवकीनंदन निवासी वीर नगर यह लोग दबंग व राजनीतिक तत्व के लोग हैं और जब मैं किसी भी उच्च अधिकारी के पास अपना प्रार्थना पत्र लेकर जाता हूं तो कोई भी मेरी सुनवाई नहीं करते हैं और मुझ पर ऑफिसों के चक्कर लगवा रहे हैं अब तक कहीं उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी भी दे रखी है फिर भी मेरी कोई कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार ही नहीं है अब देखना है कि शासन प्रशासन विधि क्या मदद करता है
संवाददाता वीर बहादुर वीरू
जिला एटा से