Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

समाहरणालय सभागार में बकरीद के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 


समाहरणालय सभागार में बकरीद के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक




जिले में बकरीद के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तर के पदाधिकारी भी जुड़े थे। सभी पदाधिकारियों को थाना एवं प्रखंड स्तर पर स्थानीय शांति समिति की बैठक दो दिनों के अंतर्गत सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष क्रियाशील किया जायेगा। विधि व्यवस्था हेतु संयुक्त आदेश के माध्यम से दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ससमय कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थिति की जानकारी ली जायेगी। सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखने को कहा गया। बताया गया कि एक साइबर सेनानी ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ जिला के सभी थाना क्षेत्रों से जागरूक लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जायेगा। इस ग्रुप के माध्यम से विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों पर 24×7 नजर रखी जायेगी।किसी भी तरह की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी थानों को बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से लगातार क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करते रहने का निदेश दिया गया। गंगा दशहरा के अवसर पर सभी महत्वपूर्ण भीड़भाड़ वाले घाट स्थलों पर विशेष चौकसी बरतने का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। आवश्यकतानुसार घाटों पर बैरिकेडिंग करने एवं नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। जरूरत होने पर एसडीआरएफ की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies