हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
हेमंतपुर में हुए हत्याकांड में एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि गरखा थाना क्षेत्र के हेमंतपुर निवासी भुवनेश्वर राय के पुत्र बिजेंदर राय और अखिलेश राय को 10 जून 2024 को जमीनी विवाद को लेकर फूल बाबू कुमार के पुत्र पप्पू कुमार एवं अन्य सहयोगियों द्वारा चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया। जिसमें बिजेंदर राय की मृत्यु हो गई एवं अखिलेश राय अस्पताल में इलाजरत है। इस संबंध में गरखा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस घटना में शामिल गरखा थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गांव निवासी जगलाल राय के पुत्र अरविंद राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह गरखा थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे।