आज यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में यूनियन मान्यता के चुनाव की तैयारी हेतु पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने आयोजित किया बैठक। बैठक की अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआई आर विनोद राय ने किया
आगामी मान्यता के चुनाव के लिए कमर कस कर तैयारी करें कारखाना मंडल के पदाधिकारी - विनोद राय
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे आज 18 जून को पूर्वोत्तर रेलवे यांत्रिक कारखाना में
पीआरकेएस कारखाना मंडल ने कर्मचारियों की समस्याओं एवं आगामी मान्यता के चुनाव की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे कारखाना मंडल के सभी पदाधिकारी तथा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में अप्रेंटिस कर्मचारियों की बढ़ी हुई वृत्तिका के संबंध में, कारखाने के विभिन्न शॉप में पंखे तथा पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने,
कारखाने के विभिन्न कार्यालय में पेयजल तथा कूलर की व्यवस्था करने हेतु चर्चा की गई। इन सभी विषयों पर विगत कुछ दिनों पहले मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय को ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु प्रशासन द्वाराअभी तक कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री तथा नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के सहायक महामंत्री श्री विनोद राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उपरोक्त सारे विषयों पर मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय से वार्ता की गई है बहुत जल्द ही समस्याओं का हल प्रशासन द्वारा किया जाएगा। आगामी मान्यता के चुनाव को लेकर महामंत्री विनोद राय ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी तथा यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी आगामी मान्यता के चुनाव के लिए कमर कस लें तथा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारी हित में कराए गए कार्यों को कर्मचारियों के बीच में ले जाकर प्रचार प्रसार करें। जिससे मान्यता के चुनाव में विजय सुनिश्चित की जा सके। सभा में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी ,ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, बृजपाल सिंह, सूरज गुप्ता, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, सुरेंद्र तिवारी, अजय त्रिपाठी, ओम प्रकाश शर्मा ,अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, मनोज शुक्ला , अरुण मिश्रा, राजू रावत, राजेश चंद पांडे, अनिल गौतम,प्रदीप श्रीवास्तव, नंदन चौधरी,नवनीत शर्मा, अल्बर्ट पीटर , सुरेश मिश्रा, शशांक श्रीवास्तव, दीपक प्रजापति, धीरज यादव, विनय यादव इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
.jpeg)
