थाना लालगंज बस्ती पुलिस बल द्वारा इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में कट्टा सटाकर गाली गलौज देने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना लालगंज थाना लालगंज बस्ती पुलिस बल द्वारा इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में कट्टा सटाकर गाली गलौज देने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले वाँछित अभियुक्त मन्जीत विश्वकर्मा पुत्र राम पलट विश्वकर्मा सा0 जिगनादेव (परसहिया) थाना लालगंज बस्ती द्वारा थाना स्थानीय पर आत्मसमर्पण किया गया था जिसे नियमानुसार थाना हवालात में दाखिल कर जेल भेजा गया। ज्ञात हो कि लालगंज क्षेत्र के कुबेरगंज बाग में अभियुक्त उपरोकत द्वारा अमित कुमार को उठाकर ले जाने, गाली गलौज देने व कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 140/2024 धारा 307/323/504/506/341/195ए आईपीसी पंजीकृत किया गया था। नियमानुसार कार्यावाही उपरान्त अभि0 मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1 SO श्री सुनील कुमार गौड़ थाना लालगंज जनपद बस्ती मय हमराहियान
2 उ0नि0 राम भवन प्रजापति मय हमराह थाना लालगंज, बस्तीथाना लालगंज बस्ती पुलिस बल द्वारा इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में कट्टा सटाकर गाली गलौज देने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना लालगंज थाना लालगंज बस्ती पुलिस बल द्वारा इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में कट्टा सटाकर गाली गलौज देने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले वाँछित अभियुक्त मन्जीत विश्वकर्मा पुत्र राम पलट विश्वकर्मा सा0 जिगनादेव (परसहिया) थाना लालगंज बस्ती द्वारा थाना स्थानीय पर आत्मसमर्पण किया गया था जिसे नियमानुसार थाना हवालात में दाखिल कर जेल भेजा गया। ज्ञात हो कि लालगंज क्षेत्र के कुबेरगंज बाग में अभियुक्त उपरोकत द्वारा अमित कुमार को उठाकर ले जाने, गाली गलौज देने व कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 140/2024 धारा 307/323/504/506/341/195ए आईपीसी पंजीकृत किया गया था। नियमानुसार कार्यावाही उपरान्त अभि0 मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1 SO श्री सुनील कुमार गौड़ थाना लालगंज जनपद बस्ती मय हमराहियान
2 उ0नि0 राम भवन प्रजापति मय हमराह थाना लालगंज, बस्ती