गोरखपुर जिले में योग के पर्याय हैं डॉ विनय मल्ल
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ पूनम टंडन की अध्यक्षता में योग गुरू डॉ विनय मल्ल ने हजारों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं सम्मानित नागरिकों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के समस्त प्रोफेसर एवं विश्विद्यालय के समस्त स्टॉप को योग कराया।
इस अवसर पर प्रोफेसर अनुभूति दुबे, प्रोफेसर डॉक्टर सतीश चंद पांडेय,प्रो उमेश नाथ त्रिपाठी प्रो विनोद कुमार डॉक्टर कुल सचिव डॉक्टर शांतनु रस्तोगी प्रो डॉ विमलेश मिश्रा प्रो डॉक्टर सुषमा पांडेय डॉक्टर कुशलनाथ मिश्रा आदि लोगो ने योग दिवस पर योग किया। वाटर स्पोर्ट क्लब तारामंडल के जनरल मैनेजर आशीष शाही के नेतृत्व में योग गुरु डॉ विनय मल्ल एवम उनकी धर्मपत्नी रेनू सिंह तथा मोनिका ज्योति पूजा सनी शिखा सिंह मधु आदि लोगों ने योग कराया ।इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय आर्य नगर उतरी गोरखपुर में डॉक्टर पूनम श्रीवास्तव के अध्यक्षता में डॉक्टर विनय मल्ल एवं उनकी टीम ने योग कराया ।इस कार्यक्रम में डॉक्टर पूनम श्रीवास्तव ने योग गुरु डा विनय मल्ल को पुष्प गुच्छ देखकर सम्मानित भी किया ।पुलिस लाइन गोरखपुर में डॉक्टर अशोक चंद्र प्रदीप कुमार नीरज योग गुरु द्वारा योग कराया गया एवं करो योग रहो निरोग का नारा भी दिया गया। दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में डॉक्टर विनय मल्ल एवं उनकी टीम डॉक्टर अशोक चंद्रा प्रदीप कुमार नीरज योग गुरुद्वारा योग कराया गया
और अंत में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के प्रांगण में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद बर्तन सिंह आईएएस की अध्यक्षता में योग कराया गया ।इस कार्यक्रम में उदय प्रताप सिंह सचिव किशन सिंह अधिशासी अभियंता कुंज बिहारी सहायक अभियंता रजनी तिवारी सहायक अभियंता अजय पांडे सहायक अभियंता ज्योति राय सहायक अभियंता इंद्रजीत सिंह अपर संपत्ति अधिकारी आदि अधिकारियों एवम लोगों ने योग किया एवं करो योग रहो निरोग का नारा भी दिया।