पीआरकेएस सभी रेल कर्मियों से अपील करता है कि अपना उम्मीद कार्ड बनवा लें जिससे इलाज सुगमता पूर्वक हो सके प्रशासन से मांग की गई है कि जिन रेल कर्मियों का उम्मीद कार्ड नहीं है उनका भी इलाज रेलवे हॉस्पिटल में किया जाए- विनोद राय
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं सहायक महामंत्री एनएफआईआर विनोद राय ने बताया कि रेलवे हॉस्पिटल में उन रेल कर्मियों तथा उनके परिजनों का इलाज नहीं हो पा रहा है जिनका उम्मीद कार्ड नहीं बना है। प्रशासन के इस रवैये से रेल कर्मचारी परेशान है और उनका तथा उनके परिजनों का इलाज नहीं हो पा रहा है जबकि रिटायर्ड रेल कर्मियों ने इलाज के लिए पूरा पैसा जमा किया है। हाल ही में ऐसे मामले आए हैं कि रेल कर्मी होने के बावजूद इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में रेल कर्मी इलाज करा रहे हैं। रेलवे हॉस्पिटल में उन्हें इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। महामंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआई आर श्री विनोद राय ने प्रशासन से यह मांग किया है कि जिन रेल कर्मियों का उम्मीद कार्ड नहीं बना है उन्हें भी रजिस्टर पर दर्ज करके इलाज की सुविधा दी जाए क्योंकि वह भी रेल कर्मी है या रिटायर्ड रेलकर्मी है प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि उन्हें तथा उनके परिजनों को इलाज की सुविधा मिले। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई है उच्च अधिकारियों से सकारात्मक आश्वासन मिला है शीघ्र ही इस पर कार्यवाही की जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर अखिल भारतीय ओ टी ए संघ के अध्यक्ष श्री खजांची शाह ने ओ टी असिस्टेंट का एंट्री ग्रेड पे रेलवे बोर्ड पीएम में
एनएफआईआर की मांग के अनुसार जी पी ₹2000 हो जाने पर महामंत्री विनोद राय का माल्यार्पण कर तथा मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया महामंत्री एनएफआईआर को डॉ एम रघवाइया जी को बधाई दिया गया।महामंत्री विनोद राय को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री एस सी अवस्थी, लक्ष्मी श्रीवास्तव बृजपाल सिंह ,के एम मिश्रा , दीपक चौधरी,कुलदीप मणि त्रिपाठी ईश्वर चंद्र विद्यासागर,जय प्रकाश सिंह,सतीश श्रीवास्तव, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक,ए बी पांडे, अजय त्रिपाठी, खजांची शाह,निशांत यादव, दीपक प्रजापति,धीरज यादव, विनय यादव ने रेलवे अस्पताल की समस्या पर प्रशासन से वार्ता करने तथा ओ टी ए संघ का इंटी ग्रेड पे 2000₹ हो जाने पर धन्यवाद दिया है।