हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 27 जून 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में नियंत्रक प्राधिकारी कंट्रोलिंग अथॉरिटी विनियमित क्षेत्र संभल से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि संभल में विनियमित क्षेत्र 76.35 वर्ग किलोमीटर होगा। तथा इसमें 43 राजस्व ग्राम एवं संबंधित नगर पालिका शामिल रहेंगी।
विनियमित क्षेत्र से संबंधित नगर का उद्भव एवं विकास, भौगोलिक स्थिति, महत्वपूर्ण स्थल, नगर का आर्थिक आधार, प्रमुख उद्योग, नगर में विभिन्न आर्थिक गतिविधियां, सामाजिक एवं भौतिक अवस्थापना,जनसंख्या प्रक्षेपण, महायोजना का विजन, महायोजना में प्रस्तावित भू उपयोग की संकल्पना, महायोजना 2031 की मुख्य विशेषताएं, प्रस्तावित इकोनामिक लेयर, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, महायोजना का क्रियान्वयन आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया एवं जिलाधिकारी ने कहा कि विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी बिना नक्शा पास किये अपना भवन तैयार ना करें यह भी सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी सुनील प्रकाश,एक्स ई एन आवास विकास सहित दिए विनियमित क्षेत्र के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें,