पौधारोपण तथा जागरूकता रैली के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर प्राणी उद्यान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर प्राणी विज्ञान परिसर में पौधारोपण किया गया साथ ही साथ प्राणी उद्यान एवं गोरखपुर वन विभाग गोरखपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर प्राणी उद्यान के अंदर एक जुलूस निकाला जिसका मुख्य संदेश पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु आए हुए दर्शकों को जागरूक करना था।
प्राणी उद्यान के मुख्य द्वार पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हुई एक रंगोली भी बनाई गई। प्राणी उद्यान के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, महापौर गोरखपुर एवं विशिष्ट तिथि श्री भीमसेन सिंह, मुख्य वन संरक्षक, गोरखपुर के साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी अतिथियों के साथ-साथ प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह, गोरखपुर वन विभाग के सहायक वन संरक्षक श्री हरेंद्र सिंह सहित उपस्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं अन्य ने प्राणि उद्यान परिसर में पौध रोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया।