Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

फरेंदा नगर पंचायत में अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे सफाई कर्मचारी कर्मी



पूरी तरह से चरमराई नगर की सफाई व्यवस्था,संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका


कर्मचारियों की समस्या का समाधान शीघ्र हो – विनोद गुप्ता पूर्व चेयरमैन


वेतन का भुगतान जब तक नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगा- अमरजीत अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ आनन्द नगर


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


फरेंदा महराजगंज पांच माह के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर मंगलवार 11 जून से आनन्द नगर पंचायत कर्मी पुनः हड़ताल पर चले गए हैं।


उक्त जानकारी देते हुए सफाई कर्मचारी संघ आनन्द नगर पंचायत के अध्यक्ष अमरजीत ने बताया कि विगत पांच माह से सभी नगर पंचायत कर्मियों का वेतन नगर पंचायत अध्यक्ष ने रोक दिया है। उसी को लेकर पिछले दिनों हम सभी नगर पंचायत कर्मियों ने करीब चार दिनों तक हड़ताल किया था पर एसडीएम के आश्वासन पर हम लोगों ने हड़ताल समाप्त कर दिया था।


एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि आप सभी कर्मचारियों का वेतन दो दिन में मिल जाएगा।


जिसका परिणाम यह है कि चेयरमैन साहब वेतन पत्रावली पर साइन नहीं कर रही हैं। पत्रावली कई बार बड़े बाबू ने अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत भी किया पर उन्होंने पत्रावली पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।अब मजबूर होकर हम लोगों को फिर से हड़ताल करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है की वेतन को लेकर हम लोग लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी से भी मिले थे और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपे थे, उन्होंने चुनाव बाद वेतन भुगतान कराने का भरोसा दिया था। पर अभी तक वेतन भुगतान के मामले में कुछ नहीं हुआ। कर्मचारी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। इसीलिए मंगलवार 11 जून से नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।


हड़ताल के संबंध में नगर पंचायत आनन्द नगर के पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता का कहना है कि कर्मचारियों की समस्यायों का शीघ्र निराकरण होना चाहिए। कर्मचारी पुनः हड़ताल पर चले गए हैं इससे नगर की पूरी सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। नवनिर्वाचित दुबारा बने वित्त राज्यमंत्री पंकज को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री जी से निवेदन है कि वह स्वत: संज्ञान लेकर कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान कराने में में अपनी महती भूमिका अदा करें।


उधर एडीएम महराजगंज का कहना है कि कुछ पत्रावली आई हुई है उसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। इस प्रकरण में ऐक्शन शासन ही लेगा। वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने कहा कि अभी वे बाहर हैं लौटते ही इस मामले का शीघ्र ही निराकरण कर दिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी पूजा परिहार का कहना है की वेतन भुगतान की पत्रावली एक सप्ताह से चेयरमैन महोदया के टेबल पर मौजूद है पर वे हस्ताक्षर नहीं कर रही हैं। इसीलिए कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। उधर कर्मचारियों का कहना है कि जब तक खाते में वेतन नहीं आएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies