, ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना A. H. T. U. बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति रोकने के अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश के क्रम मे तथा पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अपराध के पर्यवेक्षण में प्रभारी थाना ए.एच.टी. व हमराह टीम द्वारा बुढ़िया माता मंदिर,थाना कैण्ट, थाना रामगढ़ताल, थाना खोराबार, थाना एम्स क्षेत्र में पडने वाली दुकानों, वर्कशाप, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर चेकिंग की गयी एवं दुकानदारों, आमजनता व वर्कशाप के मालिकों को नाबालिग बालकों से बालश्रम न कराने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये गये।
रेस्क्यू करने वाले पुलिस टीम का विवरण
1. थानाध्यक्ष जटाशंकर थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर
2. हेड का0मो0आफताब थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर
3. कां भीम यादव थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर
4. म0कां0 विमलेश वर्मा थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर