हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सांख्यिकी दिवस का आयोजन
आज दिनांक 29.06.2024 को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय बहजोई (संभल) में प्रो0 पी0 सी0 महालानोबिस के जन्म दिवस पर 18वां सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा प्रो महालानोबिस के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। उन्होंने बताया कि भारत की द्वितीय पंच वर्षीय योजना को बनाने मे प्रो महालानोबिस का अप्रतिम योगदान था। सांख्यिकी के क्षेत्र में इनके योगदान के लिए प्रो महालनोबिस को भारत में "Father of Statistics" की उपाधि दी गयी है तथा वर्ष 2007 से इनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस अवसर पर डा पुलकित श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने प्रो महालानोबिस के व्यक्तित्व एवं सांख्यिकी के क्षेत्र में इनके द्वारा किये गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए इस वर्ष की सांख्यिकी दिवस की थीम "Use of Data for Decision Making" पर विचार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि किस तरह विभिन्न प्रकार के आयामों में निर्णय लेने के लिए आंकड़ों का प्रयोग किया जाता है। कार्यक्रम में कार्यालय के मनोज कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, सुभाष चंद्र पाल, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं जसराज सिंह, वरिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा भी उपरोक्त विषय पर विचार व्यक्त करते हुए चर्चा की गयी।