गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज
खूबसूरत रामगढ़ताल में बदबू, जलस्तर के साथ ऑक्सीजन घटने से मर रही मछलियां
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर रामगढ़ताल का जलस्तर करीब एक मीटर कम हो गया है। अप्रैल से ही ताल से उठ रही बदबू पर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। ताल के पानी की निचली सतह भी गरम होने से उसमें ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया है, जिससे मछलियां मरने लगी हैं। शुक्रवार को तेज हवा बहने पर लहरों के साथ मरी मछलियां किनारे उतराईं तो हड़कंप मच गया।
मछली पालन से जुड़े लोगों का कहना है कि दो दिन में ही मछलियों की मौत हुई है। हालांकि, जल निगम पानी की गुणवत्ता व स्तर को सही बता रहा है, लेकिन मछलियां क्यों मर रही हैं, इसका सीधा जवाब कोई जिम्मेदार नहीं दे रहा है।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सितंबर 2023 में मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड तारामंडल को रामगढ़ताल में मछलीपालन का पट्टा दिया है। समिति को यह पट्टा 10 साल के लिए 20.30 करोड़ रुपये में दिया गया है। समिति अब यहां मछली पालन का काम करती है। इस बार बेतहाशा गर्मी पड़ने और तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने से रामगढ़ताल के पानी का ऊपरी सतह भी गरम हो गया था।