हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना गौर आज दिनांक 28.04.2024 को थाना गौर पुलिस टीम द्वारा थाना गौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 98/2023 धारा 191(3)/115(2)/351(2)/140(1) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त 1.गगन कुमार पुत्र मोतीलाल उम्र 22 वर्ष सा0 सिकहरा थाना खोडारे जनपद गोण्डा 2.बाल अपचारी-गौरव यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव उम्र17 वर्ष निवासी बनरहा कौड़ियहवा थाना खोडारे जनपद गोण्डा को दिनांक–28.07.2024 को समय करीब 11.50 बजे ग्राम आईटीआई कालेज ग्राउण्ड थाना गौर जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती के समक्ष रवाना किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
1.प्रभारी निरीक्षक श्री रामकुमार राजभर थाना गौर जनपद बस्ती ।
2.चौकीप्रभारी बभनान श्री धर्मेन्द्र तिवारी थाना गौर जनपद बस्ती ।
3.हे0का0 धीरेन्द्र दुबे थाना गौर जनपद बस्ती ।
4.का0 लवकुश यादव थाना गौर जनपद बस्ती ।
5.का0 देवेन्द्र निषाद थाना गौर जनपद बस्ती ।