पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना को0 जरवा का किया गया औचक निरीक्षण व संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना जरवां आज दिनांक- 03.07.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा थाना को0 जरवा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाना मालखाना, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, अपराध रजिस्टर व त्योहार रजिस्टर, समस्त दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया गया व समस्त दस्तावेजों के निरंतर अद्यतन करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना परिसर, आरक्षी बैरक तथा थाना आवास , मेस/भोजनालय आदि की साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना को0 जरवा क्षेत्र अन्तर्गत भारत-नेपाल सीमा ( कोयलाबास बॉर्डर) पर पैदल गश्त कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, बैरियर आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राकेश सिंह, थाना प्रभारी थाना को0 जरवा सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।