1 से 4 जुलाई तक गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित निरस्त रहेंगी 55 ट्रेनें
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोंडा बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के चलते रेलवे प्रशासन ने गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के बीच ब्लाक लिया है। इसके चलते एक से चार जुलाई तक गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 55 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 50 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलेंगी। कई ट्रेनें विलंबित होंगी, कुछ रास्ते में रुककर चलेंगी।
निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
- 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस।
- 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 12532 लखनऊ -गोरखपुर एक्सप्रेस।
- 01 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस।
- 01 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 22532 मथुरा- छपरा एक्सप्रेस।
- 01, 02 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र