Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

चीन बार्डर पर खच्चर से सोने की तस्करी, आईटीबीपी जवानों ने 108 किग्रा सोना बरामद कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Top Post Ad

 चीन बार्डर पर खच्चर से सोने की तस्करी, आईटीबीपी जवानों ने 108 किग्रा सोना बरामद कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार 



आईटीबीपी के जवानों ने चीन से भारत तस्करी कर लाया जा रहा 108 किग्रा सोना बरामद कर इस सिलसिले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए संदिग्धों के नाम लेह निवासी तेंजिन तारगी (40) और त्सेरिंग चांबा (69) है। आईटीबीपी ने मीडिया को बताया कि दोनों भारतीय नागरिक हैं। दोनों चीन से भारत में घुसे थे। जांच की जा रही है कि सोने की इतनी बड़ी खेप यह कहां से लाए थे और इसे यहां किसे डिलीवर करना था


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


नई दिल्ली आईटीबीपी ने ईस्टर्न लद्दाख में भारत-चीन सीमा के पास दो संदिग्धों को पकड़ा है। इनके पास से रिकॉर्ड 108 किलो से अधिक सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं। दोनों संदिग्ध सोने की इतनी बड़ी खेप लेकर चीन से भारत में घुसे थे। इस मामले में कस्टम के साथ-साथ आईबी, लद्दाख पुलिस और अन्य सिक्योरिटी एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोने की यह रिकॉर्ड जब्ती मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे की गई। इस समय भारत-चीन सीमा से करीब एक किलोमीटर दूर नार्बुला टॉप के पास सिरिगापले से सोने की यह जब्ती की गई।


इस समय यहां आईटीबीपी की लंबी दूरी का गश्ती दल पेट्रोलिंग कर रहा था। यह गश्त चिश्मूले, नार्बुला टॉप, जक्ले और जक्ला क्षेत्र में की जा रही थी। मकसद था घुसपैठ और तस्करी को रोकना। चूंकि गर्मी के इस मौसम में सीमा पार से इस तरह की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। लिहाजा इस बात को ध्यान में रखते हुए आईटीबीपी की एलआरपी चल रही थी। टीम को सिरिगापले, लद्दाख के पास तस्करी से संबंधित कुछ इनपुट भी मिले थे।


डीसी दीपक भट्ट की लीडरशिप में गश्ती दल में तीन एसओ और 17 ओआर थे। जब टीम दोपहर 1:20 बजे इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब एक किलोमीटर दूर सिरिगापले क्षेत्र में पहुंची। वहां टीम को खच्चरों के साथ दो संदिग्ध शख्स भी दिखाई दिए। गश्ती दल ने उनकां पीछा किया और उन्हें रुकने की चेतावनी दी। दोनों रुक गए। गश्ती दल दोनों को अपने शिविर में ले आया।


वहां उनसे पूछताछ की तो शुरुआत में दोनों ने बताया कि वह औषधीय पौधे इकट्ठा कर रहे हैं। लेकिन जब बाद में गश्ती दल ने तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ। उनके पास से सोने के अलावा दो मोबाइल फोन,एक दूरबीन,दूध और खाने-पीने का अन्य चीनी सामान,दो चाकू,एक टार्च और एक हथौड़ा भी बरामद किया गया।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies