ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर यातायात पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने एवं बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात निरीक्षक मनोज कुमार राय, निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय एवं अन्य यातायात पुलिस के जवानों द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों/तिराहों पर अभियान चलाकर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया गया। अभिभावकों को समझाया गया कि 18 वर्ष से कम आयु वाले स्कूल के छात्र/छात्राओं को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दो पहिया/चार पहिया वाहन किसी भी दशा में चलाने न दे। शहर क्षेत्र में अभियान के अन्तर्गत नाबालिग बच्चों द्वारा चलाते हुये पाये गए 14 वाहनों का चालान किया गया तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 725 वाहनों का चालान विभिन्न धाराओं में किया गया तथा शमन शुल्क रू0 53000/- जुर्माना वसुल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।